राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी वर्ष 2025-26 में विभिन्न प्रकार की भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा। इन भर्ती परीक्षाओं की तारीख को लेकर आयोग के द्वारा नया कैलेंडर हाल ही में जारी कर दिया गया है। कैलेंडर में एग्जाम की तारीख दी गई है इसको ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार बेहतरीन ढंग से अपनी तैयारी कर सकते है। आरपीएससी के इस एग्जाम कैलेंडर को उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड भी कर सकते है।

आरपीएससी द्वारा इन एग्जाम का कैलेंडर जारी
परीक्षा का नाम | विभाग का नाम | प्रस्तावित परीक्षा तिथि |
---|---|---|
SUB INSPECTOR/ PLATOON COMMANDER COMP. EXAM – 2025 | HOME (GROUP-1) DEPARTMENT | 05.04.2026 (रविवार) |
VETERINARY OFFICER EXAM – 2025 | ANIMAL HUSBANDRY DEPARTMENT | 19.04.2026 (रविवार) |
ASSISTANT AGRICULTURE ENGINEER EXAM – 2025 | AGRICULTURE DEPARTMENT | — |
RESERVED FOR RPSC EXAMINATIONS | — | 26.04.2026 (रविवार) एवं 03.05.2026 (रविवार) |
LECTURER & COACH COMP. EXAM – 2025 (27 SUBJECTS) | SECONDARY EDUCATION DEPARTMENT | 31.05.2026 (रविवार) से 16.06.2026 (मंगलवार) |
SR. TEACHER COMP. EXAM – 2025 (10 SUBJECTS) | SECONDARY EDUCATION DEPARTMENT | 12.07.2026 (रविवार) से 18.07.2026 (शनिवार) |
Sub Inspector / Platoon Commander Exam – 2025
गृह विभाग (ग्रुप-1) के अंतर्गत आने वाली यह परीक्षा 5 अप्रैल 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से राज्य पुलिस में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पद भरे जाएंगे।
Veterinary Officer Exam – 2025
पशुपालन विभाग की ओर से वेटरनरी ऑफिसर पदों की भर्ती परीक्षा 19 अप्रैल 2026 (रविवार) को होगी। इस परीक्षा में पशु चिकित्सा से जुड़े विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
Assistant Agriculture Engineer Exam – 2025
कृषि विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली सहायक कृषि अभियंता परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। यह परीक्षा जल्द ही प्रस्तावित की जा सकती है।
Reserved for RPSC Examinations
26 अप्रैल 2026 (रविवार) और 3 मई 2026 (रविवार) की तिथियां RPSC द्वारा अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं। इन तारीखों में RAS या अन्य विभागीय परीक्षाएं हो सकती हैं।
Lecturer & Coach Exam – 2025 (27 Subjects)
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लेक्चरर व कोच की परीक्षा 31 मई 2026 (रविवार) से शुरू होकर 16 जून 2026 (मंगलवार) तक चलेगी। यह परीक्षा 27 विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाएगी।
Sr. Teacher Exam – 2025 (10 Subjects)
सीनियर टीचर पदों के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित यह परीक्षा 12 जुलाई 2026 (रविवार) से 18 जुलाई 2026 (शनिवार) तक आयोजित होगी। परीक्षा कुल 10 विषयों में होगी।
How to Check RPSC Exam Calendar 2025-26
सबसे पहले अभ्यर्थी को राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर जाकर ‘एग्जाम कैलेंडर’ या ‘अपकमिंग एग्जाम्स’ सेक्शन में प्रवेश करें। इसके बाद “RPSC Exam Calendar 2025-26” का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप अपनी संबंधित भर्ती परीक्षा की तिथि आसानी से देख सकते हैं।
RPSC Exam Calendar 2025-26 Important Links
RPSC Exam Calendar 2025-26 PDF | Download from here |
RPSC Exam Calendar 2025 | View from here |