Rajasthan Education Department Vacant Post 2025:माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान में वर्तमान सरकार मे प्रक्रियाधीन भर्तियां एवं स्वीकृत , कार्यरत, व रिक्त पदों की स्थिति (31.01.2025) तक का विवरण

राजस्थान माध्यमिक एवं प्रारम्भिक स्कूल शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को लेकर स्थिति स्पष्ट है राजस्थान शिक्षा विभाग के विभिन्न संवर्गों में 1 लाख से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं। जिसके अंतर्गत प्रधान अध्यापक से लेकर तृतीय वर्ग के शिक्षक और चौथे वर्ग के कर्मचारी शामिल है जिसमें सबसे अधिक वैकेंसी तृतीय वर्ग के कर्मचारी की है। राजस्थान शिक्षा विभाग में जल्द ही विभिन्न पदों पर भर्ती करने वाला है। स्कूल शिक्षा विभाग में रिक्त 01 लाख पदों को वर्ष 2025-26 भर्ती प्रक्रिया के तहत भरा जाएगा। इसके बारे में आर्टिकल में हम आपको डिटेल में जानकारी देंगे चलिए जानते

Rajasthan Education Department Vacant Post 2025

राजस्थान शिक्षा विभाग में खाली पदों की संख्या:

राजस्थान शिक्षा विभाग में REET भर्ती के अलावा अन्य पदों पर जैसे प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, स्कूल व्याख्याता, शिक्षक ग्रेड 2, शारीरिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष के पद अभी तक खाली हैं इस पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करना बाकी है जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि राजस्थान में शिक्षकों की भारी कमी है जिसके कारण विद्यार्थियों के सिलेबस से शिक्षकों के अभाव में पूरे नहीं हो पा रहे हैं और एग्जाम की घोषणा कर दी जा रही है जिसके कारण विद्यार्थियों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

पद नामस्वीकृतकार्यरतरिक्त
प्रधानाचार्य17952103287624
उप प्रधानाचार्य1242448597565
व्याख्याता550193753617483
वरिष्ठ अध्यापक911396598225157
अध्यापक1031488718415964
शारीरिक शिक्षक 2nd402919192110
शारीरिक शिक्षक 3rd1089389981895
वरिष्ठ सहायक566737681899
कनिष्ठ सहायक1254492413303
लाइब्रेरियन 3rd299119651026
कंप्युटर अनुदेशक986252764586
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी27294647720817
प्रयोग शाला सहायक42253255970
प्रयोग शाला परी.14702671203

Leave a comment