join

REET Passing Marks: रीट पासिंग मार्क्स अंक जारी देखिए रीट पास करने के लिए किस कैटिगरी को कितने नम्बर चाहिए

REET Passing Marks: जैसा कि आप लोगों को मालूम है की Reet Exam 27 और 28 फरवरी को राजस्थान में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इसका एग्जाम दे रहे हैं और आपके मन में सवाल आ रहा है कि इस एग्जाम को पास करने के लिए कितने नंबर आपको लाने होंगे तो आज के आर्टिकल में हम आपको Reet Exam पासिंग नंबर कितने होंगे उसके बारे में जानकारी देंगे

REET Passing Marks

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 में बैठने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है रीट परीक्षा में पास होने के लिए आपको कितने नंबर चाहिए उससे संबंधित ऑफिशियल अधिसूचना जारी कर दी गई जिसमें सभी वर्गों के लिए कितने नंबर लाने आवश्यक होंगे उसके बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी हम आपको बता दें कि इस परीक्षा को पास करने के न्यूनतम नंबर निर्धारित किए गए हैं इसके बारे में आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे

रीट परीक्षा पास करने के लिए कैटिगरी वाइज न्यूनतम उत्तीर्ण अंक

रीट परीक्षा में सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60% नंबर निर्धारित किए गए हैं इसके अलावा जो लोग अनुसूचित जाति है अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर बढ़ाते हैं उनको यहां पर 55% नंबर लाने होंगे जबकि अनुसूचित जाति टीएसपी क्षेत्र के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 55% और टीएसपी क्षेत्र के लिए 36% रखा गया है।

समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50% रखे गए हैं दिव्यांग निशक्तजन श्रेणी क्या अंतर्गत आने वाले समस्त व्यक्तियों को कम से कम 40% नंबर लाने होंगे जबकि सहरिया जनजाति के व्यक्ति के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 36% नंबर लाने होंगे तभी जाकर आप इस एग्जाम को पास कर पाएंगे

REET Passing Marks Check

सामान्य और अनारक्षित श्रेणी: 60% (नॉन टीएसपी और टीएसपी),
अनुसूचित जाति श्रेणी: 55 प्रतिशत नॉन टीएसपी और 36% टीएसपी,
अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी: 55% (नॉन टीएसपी और टीएसपी),
समस्त श्रेणी की विधवा एवं परीत्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक: 50% (नॉन टीएसपी और टीएसपी),
दिव्यांग निशक्तजन श्रेणी में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति: 40% (नॉन टीएसपी और टीएसपी),
सहरिया जनजाति के व्यक्ति: 36% (सहरिया क्षेत्र)।

Leave a comment