DSSSB TGT Recruitment 2025: डीएसएसएसबी ने टीजीटी टीचर के 5346 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी टीचर के 5346 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अक्टूबर से 7 नवंबर 2025 तक भरे जा सकते हैं। जो अभ्यर्थी दिल्ली में टीचर के पदों पर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है।

इस लेख में डीएसएसएसबी टीजीटी टीचर भर्ती 2025 की योग्यता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया सहित सभी जरूरी जानकारी सरल और स्पष्ट रूप में उपलब्ध कराई गई है, जिससे अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी यहीं मिल सके।

DSSSB TGT Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Post NameTGT (Trained Graduate Teacher)
Advt No.06/2025
Vacancies5346 Posts
Salary/ Pay Scale₹44,900 to ₹1,42,400/- (Level-7, Group B)
Job LocationDelhi
Mode of ApplyOnline
Application form filling date9th October to 7th November 2025
Official Websitedsssb.delhi.gov.in

DSSSB TGT Recruitment 2025 Vacancy Details

पद का नामकुल पद संख्या
TGT (गणित) पुरुष744
TGT (गणित) महिला376
TGT (अंग्रेज़ी) पुरुष869
TGT (अंग्रेज़ी) महिला104
TGT (सामाजिक विज्ञान) पुरुष310
TGT (सामाजिक विज्ञान) महिला92
TGT (प्राकृतिक विज्ञान) पुरुष630
TGT (प्राकृतिक विज्ञान) महिला502
TGT (हिंदी) पुरुष420
TGT (हिंदी) महिला136
TGT (संस्कृत) पुरुष342
TGT (संस्कृत) महिला416
TGT (उर्दू) पुरुष45
TGT (उर्दू) महिला116
TGT (पंजाबी) पुरुष67
TGT (पंजाबी) महिला160
चित्रकला शिक्षक15
विशेष शिक्षा शिक्षक2

DSSSB TGT Recruitment 2025 Application Fee

  • सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिक, दिव्यांग और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क नहीं है।
  • सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से, केवल SBI e-pay के जरिए जमा करना होगा।

DSSSB TGT Recruitment 2025 Age Limit

  • डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
  • अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आयु की गणना 7 नवंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
  • आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

DSSSB TGT Recruitment 2025 Educational Qualification

डीएसएसएसबी टीजीटी पद के लिए अभ्यर्थी की योग्यता इस प्रकार है कि उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, यदि अभ्यर्थी ने 4 वर्षीय एकीकृत कोर्स जैसे बीएससी-बीएड या बीए-बीएड किया है और इसमें संबंधित विषय को कम से कम 3 वर्ष तक पढ़ा है, तो भी वह पात्र माना जाएगा। आवेदक के पास बीएड डिग्री या 3 वर्षीय/4 वर्षीय एकीकृत बीएड डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही, कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए अभ्यर्थी के पास CBSE द्वारा आयोजित CTET की पात्रता भी होनी चाहिए।

DSSSB TGT Recruitment 2025 Selection Process

  • लिखित परीक्षा,
  • दस्तावेज सत्यापन एवं
  • मेडिकल परीक्षा

How to Apply DSSSB TGT Recruitment 2025

डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और DSSSB TGT Recruitment 2025 के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसका पोस्ट कोड सही से चुनें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

DSSSB TGT Recruitment 2025 Important Links

Start DSSSB TGT Recruitment 2025 form9th October 2025
Last Date Online Application form7th November 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitedsssb.delhi.gov.in

Leave a Comment