एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) में बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्राईबल स्टूडेंट्स (NESTS) की ओर से 7267 पदों पर भर्ती के लिए यह विज्ञापन निकाला गया है। यह भर्ती संपूर्ण भारत स्तर पर की जाएगी और इसमें महिला एवं पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इसके तहत उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 23 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसमें दिए गए योग्यता मानदंड, आयु सीमा और अन्य शर्तों की जानकारी जरूर प्राप्त करें।
EMRS Recruitment 2025 Overview
Recruitment Organization
National Education Society for Tribal Students (NESTS)
Advt. No.
EMRS Staff Selection Exam (ESSE)- 2025
Post Name
Teaching and Non-Teaching Various Posts
Total Vacancy
7267 Post
Notification Date
19 September 2025
Official Website
nests.tribal.gov.in
EMRS Recruitment 2025 Application Fees
महिला, एससी, एसटी एवं दिव्यांग (PwBD) अभ्यर्थियों के लिए
पद का नाम
आवेदन शुल्क
प्रोसेसिंग शुल्क
कुल शुल्क
प्रिंसिपल
0
500
500
पीजीटी एवं टीजीटी
0
500
500
नॉन-टीचिंग स्टाफ
0
500
500
अन्य सभी अभ्यर्थियों (महिला, SC, ST एवं PwBD को छोड़कर) के लिए
पद का नाम
आवेदन शुल्क
प्रोसेसिंग शुल्क
कुल शुल्क
प्रिंसिपल
2000
500
2500
पीजीटी एवं टीजीटी
1500
500
2000
नॉन-टीचिंग स्टाफ
1000
500
1500
EMRS Recruitment 2025 Age Limit
पद का नाम
पद
अधिकतम आयु सीमा
प्रिंसिपल
225
50 वर्ष
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)
1460
40 वर्ष
ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT)
3962
35 वर्ष
महिला स्टाफ नर्स
550
35 वर्ष
हॉस्टल वार्डन
635
35 वर्ष
अकाउंटेंट
61
30 वर्ष
जूनियर सचिवालय सहायक (क्लर्क)
228
30 वर्ष
लैब अटेंडेंट
146
30 वर्ष
कुल पद
7267
–
EMRS Recruitment 2025 Education Qualification
पद का नाम
शैक्षिक योग्यता
प्रिंसिपल
स्नातकोत्तर (PG) + बी.एड/एम.एड + 8–12 वर्ष का अनुभव
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)
स्नातकोत्तर (PG) + बी.एड
ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT)
स्नातक + बी.एड + CTET उत्तीर्ण
महिला स्टाफ नर्स
बी.एससी नर्सिंग
हॉस्टल वार्डन
किसी भी विषय में स्नातक
अकाउंटेंट
Commerce में स्नातक
जूनियर सचिवालय सहायक (क्लर्क)
12वीं पास + टाइपिंग
लैब अटेंडेंट
10वीं पास + डिप्लोमा / 12वीं (विज्ञान विषय के साथ)
EMRS Recruitment 2025 Selection Process
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भर्ती में चयन प्रक्रिया इस प्रकार होगी-
लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट
दस्तावेज़ सत्यापन
मेडिकल एग्जामिनेशन
How To Apply EMRS Recruitment 2025
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
वहाँ से भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ें।
अब “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा, इसमें अपनी सभी जानकारी सही-सही भरें।
पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
सभी जानकारी जाँचकर “Final Submit” बटन पर क्लिक करें।
आवेदन पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें और सुरक्षित रख लें।