join

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025: आरपीएससी स्कूल लेक्चरर के 3225 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2025 में फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत 3225 पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। यह सुनहरा मौका उन उम्मीदवारों के लिए है जो सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त से 12 सितम्बर 2025 के तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में विषयवार पदों का विवरण, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अगर आप RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी होगा।

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025 Overview

ParticularsDetails
Organization NameRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameSchool Lecturer (1st Grade Teacher)
Total Vacancies3225
Advertisement No.06/Exam/School Lect.&Coach/RPSC/EP-1/2025-26
Job LocationRajasthan
Application ModeOnline
Start Date to Apply14 August 2025
Last Date to Apply12 September 2025
Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in
Eligibility CriteriaPost Graduation + B.Ed. (varies by subject)
Selection ProcessWritten Examination + Document Verification
Job TypeState Government Job

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025 Notification Out

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा दिनांक 17 जुलाई 2025 को विज्ञप्ति क्रमांक वि.सं. 06/Exam/School Lect.&Coach/RPSC/EP-1/2025-26 के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्राध्यापक (स्कूल व्याख्याता) एवं कोच के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। यह भर्ती राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम, 2021 के तहत की जा रही है। कुल 3225 पदों पर नियुक्ति की जाएगी जो कि राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में स्थायी आधार पर होगी। यह पद 27 अलग-अलग विषयों के लिए हैं, जिनकी विषयवार संख्या आयोग द्वारा जारी की गई है। पदों की संख्या में आवश्यकता अनुसार कमी या वृद्धि की जा सकती है।

Subject NameTotal Posts
Hindi710
English307
Sanskrit70
Rajasthani6
Punjabi6
Urdu140
History170
Political Science350
Geography270
Sociology34
Economics11
Public Administration10
Home Science22
Chemistry177
Physics94
Maths14
Biology85
Commerce430
Drawing180
Music7
Physical Education73
Coach (Athletics)2
Coach (Volleyball)2
Coach (Basketball)2
Coach (Handball)1
Coach (Kabaddi)1
Coach (Table Tennis)1
Total3225

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025 Application Fees

RPSC 1st Grade Teacher Bharti 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग (General Category) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC/Most Backward Class – Creamy Layer) के अभ्यर्थियों को ₹600 का शुल्क देना होगा। वहीं, राजस्थान के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (Non-Creamy Layer), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) तथा दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025 Age Limit

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को राजस्थान सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए OBC/MBC/SC/ST को 5 वर्ष और महिलाओं को 10 वर्ष तक की छूट मिल सकती है। सभी आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025 Qualifications

पद क्रम संख्या 1 से 12 और 14 से 16 (जैसे हिंदी, अंग्रेज़ी, राजनीति, इतिहास आदि):
इन विषयों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में यूजीसी से मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर (Post Graduate) डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है जो NCTE या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो।

पद क्रम संख्या 13 – Home Science:
उम्मीदवार के पास UGC या Indian Council of Agricultural Research द्वारा मान्यता प्राप्त Home Science विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। साथ ही शिक्षा में मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है।

पद क्रम संख्या 17 – Biology:
Zoology, Botany, Micro-Biology, Bio-Technology, Life Science या Library Science में UGC से मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, ग्रेजुएशन स्तर पर Zoology और Botany दोनों विषयों का अध्ययन किया होना जरूरी है। साथ ही शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है।

पद क्रम संख्या 18 – Commerce:
Commerce विषय में UGC से मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री और B.Com की डिग्री होनी चाहिए। या फिर Commerce में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ उच्च माध्यमिक कक्षा के लिए दो शिक्षण विषय होने चाहिए (जैसा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा निर्धारित हो)। साथ ही शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है।

पद क्रम संख्या 19 – Drawing:
Drawing विषय में UGC से मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। या फिर किसी मान्यता प्राप्त कला स्कूल या कॉलेज से चार या पांच वर्ष की अवधि का डिप्लोमा होना चाहिए।

पद क्रम संख्या 20 – Music:
Music विषय में UGC से मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है।

पद क्रम संख्या 21 – Physical Education:
UGC से मान्यता प्राप्त स्नातक डिग्री और दो वर्ष की अवधि का M.P.Ed. होना चाहिए, जो NCTE से मान्यता प्राप्त हो।

पद क्रम संख्या 22 से 27 – Coach (विभिन्न खेलों के लिए):
UGC से मान्यता प्राप्त स्नातक डिग्री के साथ शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित खेल में National Institute of Sports (NIS) द्वारा जारी फुल टाइम प्रमाण-पत्र आवश्यक है।

सामान्य योग्यता:
सभी पदों के लिए देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी भाषा का कार्य ज्ञान तथा राजस्थानी संस्कृति की जानकारी होना अनिवार्य है।

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025 Selection Process

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन एक प्रतियोगी लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यदि आवश्यकता पड़ी, तो उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में स्केलिंग, मोडरेशन या नॉर्मलाइजेशन जैसी पद्धतियों को भी अपनाया जा सकता है ताकि सभी परीक्षार्थियों का मूल्यांकन समान स्तर पर किया जा सके। परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसमें शामिल उपयुक्त अभ्यर्थियों के नाम आयोग राज्य सरकार या संबंधित नियुक्ति प्राधिकरण को अनुशंसा के लिए भेजेगा।

How to Apply for RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025

  • सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://rpsc.rajasthan.gov.in
  • अब “Apply Online” के विकल्प पर क्लिक करें, जिससे आप SSO पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।
  • अगर आपकी SSO ID (Single Sign-On ID) पहले से बनी हुई है, तो लॉगिन करें।
    • यदि नहीं बनी है, तो https://sso.rajasthan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
    • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ईमेल, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जरूरत होगी।
  • लॉगिन करने के बाद “Recruitment Portal” को चुनें।
  • RPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2025” के नोटिफिकेशन के सामने दिख रहे Apply Now बटन पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको निम्न जानकारी भरनी होगी:
    • अपना नाम, जन्मतिथि, पिता/माता का नाम
    • स्थायी पता, मोबाइल नंबर, ईमेल ID
    • शैक्षणिक योग्यता और विषय से संबंधित जानकारी
    • श्रेणी (General/OBC/SC/ST आदि) की जानकारी
    • कोच या विषय चयन (अगर लागू हो)
  • अब आपको जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे:
    • पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही की)
    • हस्ताक्षर (Signature)
    • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (जैसे PG मार्कशीट, B.Ed. डिग्री)
    • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
    • NIS Certificate (कोच पद के लिए)
  • इसके बाद अपनी Category के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें:
    • ऑनलाइन माध्यम से (Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI आदि)
  • पूरा फॉर्म एक बार ध्यानपूर्वक Review करें। कोई गलती हो तो उसे सुधारें।
  • अब फॉर्म को Final Submit करें।
  • फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद, उसका प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025 Important Links

EventDate
Notification Release Date17 July 2025
Online Application Start Date14 August 2025
Last Date to Apply Online12 September 2025
NotificationClick Here
Application FormClick Here

Leave a comment